हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में कक्षा 1 से 9 एवं 11 के लिए सत्र 2024-25 की अंतिम अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए और अभिभावकों को उनके बच्चों की प्रगति से अवगत कराया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य ने छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं। साथ ही आगामी सत्र 2025-26 के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका सहयोग विद्यार्थियों की शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में सफलता सुनिश्चित करता है।
विद्यालय प्रशासन ने आगामी सत्र के लिए नई ऊर्जा और संकल्प के साथ शिक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया तथा सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।






