हल्द्वानी उप कारागार के बंदी की इलाज के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी उप कारागार के एक बंदी की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी इरशाद (55) वर्ष 2019 से हत्या के प्रयास के मामले में हल्द्वानी जेल में बंद था। बीती 10 जुलाई को अचानक तबीयत खराब होने पर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बंदी टीबी की बीमारी से ग्रसित था, जिसका लंबे समय से उपचार चल रहा था। वह धारा 307, 504, 506 आईपीसी के तहत हल्द्वानी जेल में बंद था।

Ad