उत्तराखंड में कुट्टू के आटे की जांच में छह सैंपल फेल, माईकोटोक्सिन नामक खतरनाक फंगस मिला

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राज्य में कुट्टू के आटे की जांच में छह सैंपल फेल हो गए। इनमें माईकोटोक्सिन नामक खतरनाक फंगस मिला। खाद्य सरंक्षा विभाग मामले में संबंधित कारोबारियों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में केस दर्ज कराने जा रहा है।

नवरात्रि के पहले दिन देहरादून और हरिद्वार में साढ़े तीन सौ से अधिक लोग कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से बीमार हो गए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने इसका संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर खाद्य संरक्षा आयुक्त डॉ.आर राजेश कुमार ने प्रदेशभर में कुट्टू के आटे की सैंपलिंग के लिए छापेमार कार्रवाई शुरू कराई थी।

जांच अभियान के दौरान पूरे प्रदेश में 100 से अधिक सैंपल लिए गए। इसमें प्रारंभिक तौर पर छह सैंपल फेल पाए गए। खाद्य संरक्षा आयुक्त ने बताया कि जिन कारोबारियों के यहां के सैंपल फेल हुए हैं, उनके खिलाफ कोर्ट में वाद दायर करने को कहा गया है। अपर आयुक्त ताजबर सिंह ने बताया कि देहरादून में लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी विकासनगर, स्लिंक कॉमर्स ऋषिकेश, हरिद्वार में नटराज एजेंसी, आशीष प्रोविजन स्टोर, शिवा स्टोर तथा यूएसनगर में जय मैय्या किराना स्टोर से लिए नमूनों में माईकोटोक्सिन फंगस मिला। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad