विधायक ने किया काठगोदाम-हैड़ाखान मोटर मार्ग पर डामरीकरण का निरीक्षण, अफसरों को दिए गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने काठगोदाम से हैड़ाखान किमी तीन पर क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग पर डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। अधिकारियों को गुणवत्ता से कार्य करने के निर्देश दिए।

भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत काठगोदाम से हैड़ाखान खनस्यूं मोटर मार्ग 120 गाँवो सहित चम्पावत जिले को जोड़ने वाला मोटर मार्ग है। लम्बे समय से भूस्खलन के कारण किमी तीन पर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस कारण ग्रामीणों को अवागमन में किमी तीन पर काफ़ी परेशानी का समाना करना पड़ता था। बरसात के दौरान कीचड़ होने से गाड़ी की फ॔स जाती थी। अन्य समय काफ़ी धूल के कारण छोटे वाहनों से अवागमन में परेशानियां होती थी, जिस कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी।


विधायक राम सिंह कैड़ा ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुऐ किमी तीन पर क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग पर अस्थाई समाधान हेतु डामरीकरण के लिए पैसा स्वीकृति कराकर आज मौके पर पहुंचकर डामरीकरण कार्य का का निरीक्षण किया! अधिकारियो को डामरीकरण कार्य गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए! विधायक कैड़ा ने कहा काठगोदाम से हैड़ाखान – खनस्यू मोटर मार्ग जो किमी तीन पर क्षतिग्रस्त है, डामरीकरण करने के बाद उसका अस्थाई समाधान किया गया है। ग्रामीणों को अवागमन में परेशानियो का सामना नहीं करना पड़ेगा, विधायक ने कहा मोटर मार्ग के स्थाई समाधान हेतु कार्यवाही गतिमान है। क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के नव निर्माण व टिटमेन्ट के लिए 36 करोड़ का आँगणन तैयार किया गया है। नाबार्ड या अन्य मद से धनराशि स्वीकृति कराने की कार्यवाही की जा रही है!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad