सुशीला तिवारी अस्पताल मारपीट प्रकरण: डाक्टरों और तीमारदारों के खिलाफ दर्ज हुआ क्रॉस मुकद्दमा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में सोमवार रात मारपीट के मामले में पुलिस ने डॉक्टरों और तीमारदारों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार को दिनभर सोशल मीडिया में एटीएच में हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। वहीं पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस के अनुसार तीमारदार पक्ष से डहरिया धानमिल निवासी योगेश मौर्य की ओर से डॉक्टरों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। आरोप है कि बीते सोमवार को इलाज के लिए गए उनके पिता प्रेम शंकर मौर्य के साथ अभद्रता की गई। इसके बाद बगैर इलाज के उन्हें लौटा दिया गया था।
इसी बात को लेकर जब वह अपने दोस्तों के साथ डॉक्टरों को समझाने गया तो जूनियर डॉक्टरों ने बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसमें कई लोगों को चोट आई हैं, जिनका बेस अस्पताल में इलाज किया गया। मामले में पुलिस ने डॉक्टरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर हॉल पीजी रेजिडेंट जनरल मेडिसिन विभाग और मूल चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी डॉ. नवीन सेमवाल ने 15-20 लोगों पर बीते सोमवार देर रात इमरजेंसी वार्ड में घुसकर चिकित्सकों से अभद्रता, सरकारी कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने तीमारदारों के खिलाफ
विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षण मनोज रतूङी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हंगामा और मारपीट करने वालों की पहचान कर रही है। उपद्रवियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा। जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Ad