हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बङे अस्पताल सुशीला तिवारी में 12 जुलाई की रात्रि में उमेश बधानी एवं दीवान सिंह बिष्ट के ऊपर किये गये जान लेवा हमले के विरोध में कांग्रेस और जनप्रतिनिधियों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सांकेतिक प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दोषी डॉक्टरों की गिरफ़्तारी की माँग उठाई है।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा ने कहा कि सुशीला तिवारी अस्पताल में लोग विश्वास से आते हैं, यहां कुछ लोगों ने गुंडागर्दी कर जनहित में काम करने वाले अच्छे स्टाफ को भी बदनाम कर दिया। कहा कि मारपीट में शामिल जूनियर डाक्टरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। यहां मौजूद सभी ने एक स्वर से मॉग की कि सुशीला तिवारी अस्पताल में हमेशा जूनियर डॉक्टरों द्वारा मरीज़ों व तामीरदारों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। उनके ख़िलाफ़ कभी कोई कार्रवाई नहीं होतीं हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुमित ह्रदयेश ने कहा कि सी सी फ़ुटेज में युवा डॉक्टरों की गुण्डागर्दी व हिंसक बारदात साफ़ साफ़ दिखाई दे रही है। कही भी तामीरदारों व अन्य लोगों द्वारा कोई ग़लत बात या हरकत नहीं दिखाई दे रही है। इसके बाद भी तामीरदारों के ऊपर गम्भीर धाराओं में मुक़दमे दर्ज किए गए हैं।जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि उक्त प्रकरण में निष्पक्ष जॉच कर दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आन्दोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष सतीश नैनवाल,शहर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल के नेतृत्व दिया गया। ज्ञापन देने वालों में संजय बिष्ट, श्रीमती नीमा भट्ट,श्रीमती रत्ना श्रीवास्तव , श्रीमती जया कर्नाटक, श्रीमती शोभा बिष्ट, तारा सिंह नेगी, भोला भट्ट, संजय किरौला, श्रीमती शशि वर्मा, भानू पडलिया, प्रदीप नेगी, कुन्दन सिंह बोहरा, श्री पूरन सिंह खनी, हेमन्त सिंह बगडवाल, श्याम सिंह बिष्ट, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, श्री हर्षवर्धन पाण्डे, ललित जोशी आदि।
Home Haldwani/Nainital हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में बवाल: तीमारदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज...