बेटी को जन्मदिन पर डाॅगी गिफ्ट करने की थी तमन्ना, साइबर ठगों ने 15 हजार के डाॅगी के ठग लिए 63 लाख, रिपोर्ट दर्ज

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। महिला को बेटी के जन्मदिन पर गिफ्ट देने के लिए डॉगी खरीदना था। लेकिन, वह इंटरनेट से ठगों के जाल में फंस गई। 15 हजार के डॉगी को खरीदने के लिए महिला ने ठगों के खाते में 63 लाख रुपये जमा करा दिए। साइबर थाने ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोथरोवाला निवासी आरती रावत बेटी के जन्मदिन पर गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड का डॉगी गिफ्ट करना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने 20 जून को इंटरनेट पर एक डीलर का नंबर खोजा। इस नंबर पर बात हुई तो उसने डॉगी की कीमत 15 हजार रुपये बताई और पांच हजार रुपये एडवांस मांगे। बाकी रुपये डिलिवरी के बाद देने के लिए कहा गया। इस पर महिला राजी हो गईं और पांच हजार रुपये खाते में जमा करा दिए।
अगले दिन उन्हें ई-मेल भेजा गया, जिसमें एक लाख तीन हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा गया। बताया गया कि यह रकम रिफंडेबल होगी। आरती ने यह रकम भी जमा करा दी। अगले दिन फिर एक लाख रुपये के लिए कहा गया। वह भी जमा करा दी। इसी तरह रिफंडेबल बताते आरती से कुल 63 लाख रुपये जमा करा दिए। तीन जुलाई को ई-मेल आया कि डॉगी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाया गया है और डिलीवरी से पहले 25 लाख रुपये जमा कराने के लिए कहा गया। इस बार आरती समझ गई कि कुछ गड़बड़ है। इसके बाद उन्होंने साइबर थाने को शिकायत कर दी। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Ad