रोडवेज कर्मचारी और प्रबंधन के बीच वार्ता रही सफल, अब आज से प्रस्तावित कार्य बहिष्कार स्थगित

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तराखंड का आज मध्य रात्रि से प्रस्तावित कार्य बहिष्कार समाप्त हो गया है। परिवहन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा के साथ वार्ता के बाद यह फैसला हुआ।
वाताॅ में परिवहन निगम की कार्य दक्षता में सुधार, राजकीय करण एवं विशेष श्रेणी संविदा कार्मिकों के नियमितीकरण/ समान काम समान वेतन के संबंध में अति शीघ्र निगम स्तर पर वार्ता कर सुधारात्मक कार्रवाई अमल में लाए जाने का निर्णय लिया गया। पांच जुलाई की 28 वी बोर्ड बैठक में घाटे के नाम पर निगम कार्मिको को आधा वेतन भुगतान के निर्णय को वापस लिया जाएगा तथा किसी भी कार्मिक के वेतन को आधा नहीं किया जाएगा। निगम में सहकारी समितियों की कटौतियो का ऑनलाइन भुगतान किए जाने की व्यवस्था की जायेगी तथा ऑनलाइन की व्यवस्था सुचारू रूप से ना होने की दशा में पूर्व की भांति कटौतियों को यथावत रखे जाने का निर्णय लिया गया साथ ही निगम को अपने रिकॉर्ड में समितियों की कटौती के स्थान पर इसको वेतन का ही पार्ट माने जाने के निर्देश दिए गए।
तय हुआ कि वेतन तथा अन्य मदो के भुगतान हेतु 151 करोड़ अनुदान दिए जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में रखा गया है। इस हेतु मान्य मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है। भुगतान से सम्बंधित पत्रावली परिवहन मंत्री के स्तर से भी अनुमोदित कर दी गई है। वित्त एव मुख्यमंत्री के अनुमोदन हेतु प्रेषित की जा रही है । अतिशीघ्र भुगतान की कार्रवाई कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित अभ्यर्थियों को नियमित नियक्ति से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर लिया गया। किंतु आज की बैठक में प्रस्तुत नहीं हो सका आगामी बैठक में इसका अनुमोदन प्राप्त कर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। निगम की कार्यशालाओं का आधुनिकरण का निर्णय लेते देहरादून स्थित कार्यशाला अतिशीघ शिफ्ट की जाएगी तथा टनकपुर तथा कुमाउ क्षेत्र की कार्यशाला हेतु लोडिंग वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।।
वार्ता के दौरान सचिव परिवहन द्वारा संग़ठन से आज मध्य रात्रि से किए जाने वाले कार्य बहिष्कार को स्थगित किए जाने का अनुरोध किया गया। वार्ता में बनी सहमति के आधार पर महामंत्री द्वारा आज मध्यरात्रि से किए जाने वाले कार्य बहिष्कार को प्रबंध निदेशक की होने वाली वार्ता तक स्थगित किए जाने का निर्णय लिया। वार्ता में सचिव परिवहन, प्रबंध निदेशक महाप्रबंधक संचालन उपस्थित रहे तथा संगठन की ओर से दिनेश पंत, विपिन बिजल्वाण, प्रेम सिंह रावत एव अनुराग नौटियाल उपस्थित रहे।

Ad