जिंदगी की जंग हारी सलोनी: प्रेमी प्रिंस ने पेट्रोल डालकर जला दिया था, खुद भी कर लिया था आत्मदाह

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के नागल कस्बा निवासी सलोनी उर्फ सोनू ( 22) आखिरकार तीन दिन बाद जिंदगी की जंग हार गई। मुजफ्फरनगर अस्पताल में उसने आखिरी सांस ली। उसके प्रेमी प्रिंस ने सलोनी को पेट्रोल डालकर जला दिया था और खुद भी आत्मदाह कर लिया था।

सलोनी उर्फ सोनू पुत्री देवदत्त कश्यप हरिद्वार जिले के बुग्गावाला मार्ग पर बुधवाशहीद गांव में चूजी यूजी रेस्टोरेंट पर पिछले चार माह से वेटर का कार्य कर रही थी। उसने पास ही किराए का कमरा ले रखा था। 23 अप्रैल को उसके सिरफिरे प्रेमी मुजफ्फरनगर के थाना मंडी के गांव मेघाखेड़ी निवासी प्रिंस ने शादी से मना करने पर उस पर जानलेवा हमला कर दिया था। उसने चाकू से सलोनी पर ताबड़तोड़ वार किए और पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी थी।
इसके बाद खुद की गर्दन काटकर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। प्रिंस की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि सलोनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन जूझने के बाद सलोनी की मौत हो गई। उसकी मौत के बाद परिजनों में शोक का माहौल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad