हल्द्वानी। अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ राम गोपाल नौटियाल और उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आयॅ के बीच हुए विवाद के बाद डॉ नौटियाल का तबादला कर दिया गया है। उन्हें अल्मोङा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पद से हटाकर हल्द्वानी मेडिकल कालेज के टीबी एण्ड टेस्ट विभाग में तैनात किया गया है। हल्द्वानी मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ सी पी भैसोङा को हल्द्वानी मेडिकल कालेज के प्राचार्य से हटाकर सोबन सिंह जीना मेडिकल कालेज अल्मोङा का प्राचार्य बनाया गया है।
राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी कै प्रोफेसर और जनरल मेडिसन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरुण जोशी अब अन्य कामों के साथ हल्द्वानी मेडिकल कालेज के प्राचार्य का जिम्मा भी दिया गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडेय ने आज इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि एक माह पूर्व कैबिनेट मंत्री रेखा आयॅ की बैठक में मौजूद डा नौटियाल ने विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का फोन उठा लिया था। इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया था। माने जा रहा था कि रेखा आयॅ अब इसे मुद्दा बनाएंगी और डा नौटियाल का तबादला होगा। पिछले कुछ दिनों से डा नौटियाल के तबादले की चचाॅ तेज हो गई थी।