हल्द्वानी। ऊर्जा प्रदेश में महंगी बिजली और पावर कट के विरोध में आए दिन आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन करती आई है। बीते दिनों आप पार्टी ने उत्तराखण्ड की जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने की बात कही। आप का आरोप है कि इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल ने उत्तराखण्ड की जनता को भिखमंगा कहा। इस बयान पर बीजेपी के खिलाफ आप पार्टी सड़कों पर उतर आई है। गुरुवार की दोपहर बीजेपी प्रवक्ता के बयान के विरोध में जेल रोड चौराहा पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रर्दशन करते हुए भाजपा सरकार का पुतला फूंका । प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा कि कोरोनाकाल में अनेकों लोग बेरोजगार हुए हैं लेकिन केंद्र व राज्य सरकार ने बिजली पानी आदि में कोई छूट नहीं दी बिना रोजगार के इस बढ़ती महंगाई से आम आदमी कितना परेशान है, यह सरकार को नही दिख रहा है और जब आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की जनता को उनके हक की 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही तो बीजेपी की बौखलाहट जग ज़ाहिर हो गई। भाजपा के प्रवक्ता उत्तराखंड की जनता को भिखमंगा कहने लगे। उन्होंने कहा की बीजेपी का ये बयान उत्तराखंड की स्वाभिमानी जनता का अपमान है और इस बयान पर बीजेपी को उत्तराखंड की जनता से माफी मांगनी होगी। मौके पर श्रीकांत खण्डेलवाल, पुष्कर बिष्ट, नरेन्द्र, दीप पांडे, रमेश कांडपाल, फ़ईम, नीरू, खेमकरन, एम के शर्मा शानू खान, फ़ैसल, नाज़िम, मदन, मनोज, हरेंद्र, प्रमोद आदि उपस्थित रहे।