गवर्नमेंट पेंशनर्स वैलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की समस्याओं के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे विधायक सुमित हृदयेश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। गवर्नमेंट पेंशनर्स वैलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, उत्तराखंड (शाखा हल्द्वानी) के वरिष्ठ पदाधिकारियों के एक शिष्टमंडल ने आज हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से उनके आवास पर भेंट की। उन्होंने राज्य के पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनर्स की वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा की।

शिष्टमंडल ने अवगत कराया कि वर्ष 2021 में घोषित राज्य स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत आज तक अधिकांश पेंशनर्स एवं उनके आश्रितों को नियमित मासिक अंशदान कटौती के बाबजूद भी स्वास्थ्य की सुविधाओं के लाभ से वंचित हैं। यह भी अवगत कराया गया कि कई पेंशनर्स के इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर उनके क्लेम लंबे समय तक पेंडिंग है।

पेंशनर्स ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और संबंधित विभागों से निरंतर शिकायतों के बावजूद बीते चार वर्षों में कोई ठोस समाधान नहीं हो पाया है, जिससे वृद्धावस्था में उन्हें गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

विधायक सुमित हृदयेश ने शिष्टमंडल की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि इन विषयों को वे प्राथमिकता के आधार पर आगामी विधानसभा सत्र में पूरी मजबूती के साथ उठाएँगे।

उन्होंने कहा, “जिन वरिष्ठ नागरिकों ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय राज्य की सेवा में समर्पित किया है, उनके अधिकारों की रक्षा एवं समस्याओं का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।”

विधायक सुमित हृदयेश ने यह भी कहा कि वे पेंशनर्स से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु सरकार पर आवश्यक दबाव बनाएंगे और सदन में इन मुद्दों को पुरज़ोर तरीके से उठाएँगे।

इस दौरान लीलाधर पांडे, विजय तिवारी, नवीन जोशी, जगदीश खोलिया, लक्ष्मण सिंह गोनिया, श्री रमेश चंद पांडे तथा भुवन चंद पांडे आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad