उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में समान नागरिक संहिता विषय पर वेबिनार: समान नागरिक संहिता के विभिन्न आयामों से प्रतिभागियों को करवाया रुबरू

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने समान नागरिक संहिता,उत्तराखंड 2024, विषय पर जागरूकता हेतु सफल वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर हरबंश दीक्षित ने समान नागरिक संहिता के विभिन्न आयामों से प्रतिभागियों को रूबरू करवाया। विचारों की उत्कृष्ट श्रृंखला के साथ वेबिनार को सफल बनाया। साथ ही समस्त विश्वविद्यालय परिवार,शोधार्थी,छात्र व देश के कई राज्यों से संबद्ध प्रबुद्ध जनों ने कार्यक्रम को शोभायमान किया व परिचर्चा का हिस्सा बन लाभ अर्जित।
कार्यक्रम कुलपति, कुलसचिव निदेशक विधिविद्या-शाखा विभाग प्रोफेसर कमल देवलाल व समन्वयक,डाॅ दीपांकुर जोशी के निर्देशन में संचालित किया गया। सुश्री स्वाति उपाध्याय,सुश्री अंशु जोशी, दिग्विजय सिंह पथनी, सुश्री ऋतंबरा नैनवाल ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad