बदरीनाथ व केदारनाथ की यात्रा जैसी भव्य होगी बीकेटीसी से जुड़े 45 अन्य प्राचीन मंदिरों की यात्रा व्यवस्था: हेमंत द्विवेदी

ख़बर शेयर करें -

गोपेश्वर। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि बदरीनाथ व केदारनाथ की यात्रा जैसे भव्य रूप में संपन्न हो रही है, उसी तरह समिति से जुड़े 45 अन्य प्राचीन मंदिरों की यात्रा व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार और बीकेटीसी मिलकर सभी मंदिरों में दर्शन, सुरक्षा और सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं।

बदरीनाथ धाम में भगवान बदरीविशाल के दर्शन के उपरांत बीकेटीसी अध्यक्ष ने यात्रा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि भारत और दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 45 अन्य मंदिरों को भी प्रमुख तीर्थ स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि लोग बदरीनाथ-केदारनाथ की ही तरह अन्य तीर्थों का भी लाभ ले सकें। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ धाम में मंदिर समिति, पुलिस प्रशासन और आईटीबीपी अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में उन्होंने यात्रा की सुचारु व्यवस्था पर चर्चा की। मौके पर कई अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad