बाघ ने गोशाला में बंधी 15 बकरियों को बनाया निवाला, एक गाय को भी मार डाला, जानवरों को बचाने गए युवक को किया घायल

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के घाट क्षेत्र के डाकूड़ा गाँव में एक गोशाला पर बाघ के हमले की घटना सामने आई है। इस हमले में बाघ ने 15 बकरियों और एक गाय को मार डाला। घटना देर रात की है।
डाकूड़ा गाँव के निवासी नर सिंह के बताया कि कल दिन में गुलदार ने घर के पास चुगान कर रह गाय पर हमला किया। इस हमले में गाय की मौत हो गई। वही देर रात करीब दो से ढाई बजे के बीच गुलदार ने घाट बैंड पर स्तिथ मकान के गोठ में पंद्रह बकरियों को अपना निवाला बना लिया। इस घटना में उनको बहुत नुकसान हुआ है।
नर सिंह ने बताया कि इस दौरान बकरियों को बचाने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति पर भी जानलेवा हमला किया गया है। रात करीब तीन बजे जब बकरियों के चिल्लाने की आवाज आई तो उनको देखने के लिए गए व्यक्ति पर भी गुलदार ने हमला किया। जिसमें वो बाल बल बच गया।

इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। नर सिंह का कहना है कि ये बकरियां उनके आजीविका का साधन थीं और इस हमले से उन्हें बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने वन विभाग और प्रशासन से मांग की है कि वे इस क्षेत्र में जानवरों के हमले को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है। वही वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की जाती है कि वे अपने पशुओं को सुरक्षित रखें और जंगल के आसपास जाने से बचें।

इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे वन विभाग और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि वे इस क्षेत्र में जानवरों के हमले को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

निवर्तमान जिप उपाध्यक्ष कोमल मेहता ने वन विभाग से मांग की की प्रभावित परिवार को वन विभाग में मानको के अनुसार मुवावजा दिया जाय। वही क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ा जाय जिससे पीड़ित परिवार को राहत मिल सके साथ ही इलाके के लोगो को ख़ौफ के साये में जीवन व्यापन से राहत मिल सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad