भोपाल। भोपाल एम्स के डायरेक्टर और भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर उनकी शिकायत करने की बात कही है। वहीं डायरेक्टर डॉ सरमन सिंह ने सांसद से कहा है कि मैं आपका नौकर नहीं हूं, जी हुजुरी न करूंगा।
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एम्स प्रबंधन पर कोरोना काल में अच्छी व्यवस्थाएं न देने पर सवाल उठाया था। साथ ही उन्होने डायरेक्टर डॉ सरमन सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि कोरोना के दौरान लोगों ने मुझे एम्स की शिकायतें की है। पलटवार करते हुए डॉ सरमन सिंह ने कहा है कि उनपर लगाए गए आरोप झूठे हैं।
साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद प्रज्ञा हम सभी से नौकरों की तरह व्यवहार करती है। वो चाहती हैं कि हम उनकी जी हुजुरी करते रहे। लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा। मीडिया से बात करते हुए डॉ सरमन सिंह ने कहा कि मैं सरकारी आदमी हूं, मैं किसी भी प्रकार की राजनीति में नहीं पड़ना चाहता हूं। मैं अपना काम कर रहा हूं।