कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: रिक्शे में स्कूटी रख चढ़ाया ग्लूकोज, फिर निकाला जुलूस

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड कांग्रेस पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्य बढ़ने के खिलाफ लंबे समय से आंदोलित है। आज हल्द्वानी में कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदान कर सबका ध्यान आकर्षित किया।
कांग्रेस के जिला महामंत्री हेमंत साहू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज सङक पर उतरे। इस अनोखे प्रदर्शन
कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी में महंगाई के खिलाफ आवाज उठाई। स्कूटी को रिक्शे पर चढ़ा कर स्कूटी में पेट्रोल की जगह ग्लूकोस की बोतल लगाकर बढ़ती महंगाई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया की आज पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर हो गए हैं तो दूसरी तरफ डीजल के दाम भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, एक तरफ आम जनता महंगाई की मार से त्रस्त है तो दूसरी तरफ वाहनों की हालत बिना डीजल पेट्रोल के खस्ता होती जा रही है। इसलिए आज स्कूटी को तेल की जगह ग्लूकोज़ चढ़ाना पड़ रहा है, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्कूटी को रिक्शे में चढ़ा कर शहर में घुमाया, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा की केंद्र सरकार तुरंत रसोई गैस और पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने के लिए कोई ठोस कदम उठाए नहीं तो आने वाले दिनों में जनता का जीना मुहाल हो जाएगा।
कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू ने कहा कि पिछले डेढ साल से कोरोना के चलते कारोबार चौपट हो गया है। व्यापारी आथिॅक रुप से कमजोर। ओ गया है। किसान को उसकी उपज का दाम नहीं मिल रहा है। प्राइवेट सैक्टर की नौकरी से लोग निकाले जा रहे हैं। केंद्रीय व राज्य सरकारों को इनकी चिंता नहीं है। सरकार मात्र महंगाई बढ़ाकर लोगों की रोजी-रोटी छीन रही है।कहा कि अब सरकार के खिलाफ लंबा आंदोलन होगा।

Ad