दस दिवसीय शिविर का सैना में भर्ती होने के लिए युवाओं के लिए आयोजन

ख़बर शेयर करें -

दस दिवसीय शिविर का सैना में भर्ती होने के लिए युवाओं के लिए आयोजन

विकासनगर (देहरादून ) उत्तराखंड के जनपद टिहरी गढ़वाल के तहसील नैनबाग के अंतर्गत एंदी में सभी सेना में तैयारी करने वाले युवाओं के लिए 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 80 बच्चों ने प्रतिभाग किया अधिकांशत: आगामी महिलाओं की सेना में भर्ती के मद्देनजर महिला युवतियों का प्रति भाग रहा ।
क्षेत्र में आर्थिक स्थिति में महामारी से कमर टूटने से पैदा हो गए हैं। घर की रोजी रोटी जैसे संकट भी कई परिवारों के सामने खड़े हो रखे है। युवाओं का बाहर काम करने वाले जगह से घर की तरफ आना और घर में पढ़े लिखे बच्चों का रोजगार ना लगना दोनों ही बातें अभिभावकों को चिंता का विषय बना हुआ है। और जो सेना /पुलिस की भर्तियां आयी हुई है उसकी तैयारी के लिए माता पिता की असमर्थता और भी चिंता को बढ़ा देता है।
ऐसे में प्रदेश और क्षेत्र के प्रति बेहद चिंतनशील ऊंची और विराट सोच रखने वाले पूर्व खेल मंत्री और गोल्डन ब्वॉय पदम श्री जसपाल राणा जी के पिताजी आदरणीय श्री नारायण सिंह राणा जी ने दस- दस दिवस के सेना प्रशिक्षण शिविर लगाकर एक अनूठी पहल और समाज को एक सौगात दी है।
सेना में सेवा दे चुके सेवानिवृत्त सेना कर्मियों तथा बौद्धिक तैयारी करवाने के लिए योग्य शिक्षकों को बुलाकर बच्चों को मानसिक एवं बौद्धिक रूप से परिपक्व करने के लिए हर संभव प्रयास किए गए।
इस दौरान शिविर के समापन पर जनपद टिहरी गढ़वाल के ग्राम भारती के जिला अध्यक्ष खुशी राम जी द्वारा भी बच्चों को प्रोत्साहित करने के निमित्त दो अलग अलग सत्र लिए ।
श्री खुशीराम ने श्रीमान एन एस राणा के इस प्रकार से शिविर लगाने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की और क्षेत्र हित में इस प्रकार के बच्चों के भविष्य को लेकर की जाने वाली चिंता और उस चिंता के लिए प्रयास समाज में एक नई सीख बताया।

Ad