देहरादून। उत्तराखंड निवासी एक और भारतीय सैनिक शहीद हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में बताया है और शहीद को श्रद्धांजलि दी है।
बताया गया है कि जवान सचिन कंडवाल है। 24 वर्षीय सचिन 55 बंगाल इंजीनियरिंग में कार्यरत थे। वह चमोली जिले के नारायण बगड़ ब्लॉक के कंडवाल गांव के रहने वाले थे। मौजूदा वक्त में उनका परिवार देहरादून राजीव नगर धर्मपुर में रहता है। सचिन कंडवाल कुछ वक्त पहले छुट्टी पर घर आए थे। घर वालों के साथ वक्त बितााने के बाद वापस ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए निकले थे। प्रयागराज से दिल्ली आते वक्त एक सड़क हादसे में उनका निधन हो गया।
सचिन की मौत की खबर जिला प्रशासन देहरादून को मिली और फिर सूचना परिजनों को दी। उनके निधन की खबर ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सचिन के परिजन उनकी शादी की तैयारी कर रहे थे। एक साल पहले उनकी सगाई हो गई थी। सचिन का छोटा भाई भी भारतीय सेना में तैनात है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सचिन का पार्थिव शहीर आज को देहरादून लाया जाएगा और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। बताया जा रहा है कि हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।