हल्द्वानी। बनभूलपुरा संघर्ष सीमिति के संयोजक उवैस राजा ने विश्वास जताया है कि कुमाऊं के सबसे बङे अस्पताल डा सुशीला तिवारी अस्पताल व राजकीय मेडिकल कालेज के नए प्राचार्य डॉ अरुण जोशी अब अस्पताल में गरीब रोगियों को अच्छा इलाज मिलेगा।
संघर्ष सीमिति संयोजक उवैस रजा आज सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉ अरुण जोशी को राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी का प्राचार्य बनने पर बधाई दी। डा जोशी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक थे। बेहतर मैनेजमेंट सरल स्वभाव के व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भविष्य में वह सुशीला तिवारी हॉस्पिटल को और बेहतर सुविधा देगे। कहा कि इस अस्पताल में नैनीताल जिले के अलावा कुमाऊं के छह जिलों के मरीज निर्भर है। उत्तर प्रदेश के बरेली, रामपुर और बिजनौर जिले के कुछ हिस्सों के गरीब मरीज भी इलाज के लिए यहां पहुंचते है। ऐसे में कुमाऊं के इस सबसे बङे अस्पताल में अच्छा व मेहनती प्रशासकीय है। कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि इस अवधि में भी उन्होंने जन सेवक के रुप में काम किया।