हल्द्वानी। जिला विकास प्राधिकरण में एक फर्जी भवन निर्माण का नक्शा पास होने का मामला सामने आया है। मजेदार बात यह है कि प्राधिकरण के अफसरों को बैंक अफसरों के जानकारी लेने के मामले की जानकारी मिली।
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के कमलुवागांजा में एक महिला ने दोमंजिला मकान बनाने का क शुरू किया। मकान के लिए पैसे की जरूरत पङी तो बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया। बैंक के अफसर कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए जिला विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने प्राधिकरण में नक्शा दिखाया तो सभी की आंखे खुली की खुली रह गई। स्वीकृत मानचित्र का डिस्पेंज नंबर मिलाया गया वह गलत निकला। इसके बाद हस्ताक्षर देखे गए तो वह भी पुराने नगर मजिस्ट्रेट के फजीॅ थे। सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। यह नक्शा 21 फरवरी की तारीख को जारी किया गया है।