आप के अजय कोठियाल को पेश कर सकती है मुख्यमंत्री का चेहरा, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिए संकेत

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने लोगों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर कर्नल (रिटायर) अजय कोठियाल पर दांव खेलने की तैयारी में है। आप नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने राज्य की जनता से कर्नल कोठियाल के बारे में राय पूछकर इसके संकेत दिए। हालांकि, अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
रुड़की के जीवनदीप आश्रम में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिल्ली रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता में सिसौदिया के निशाने पर भाजपा के इस कार्यकाल के तीनों मुख्यमंत्री रहे। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत को उन्होंने जीरो वर्क सीएम करार दिया तो वर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी को उनके एक कथित पुराने वायरल वीडियो के आधार पर घेरा।
सिसौदिया ने कहा कि उन्होंने अपने दौरे में आम लोगों से मिलकर एक ही सवाल पूछा कि क्या कर्नल कोठियाल जैसा व्यक्ति उत्तराखंड का भावी मुख्यमंत्री होना चाहिए। उन्हें इसका सकारात्मक जवाब मिला। कर्नल कोठियाल को कट्टर देशभक्त बताते हुए कहा कि उन्होंने पूरा जीवन देश सेवा में लगा दिया। कहा कि अब यही सवाल वह उत्तराखंड की पूरी जनता और यहां के मतदाताओं से पूछ रहे हैं। लेकिन कर्नल कोठियाल के नाम की उन्होंने घोषणा नहीं की। कहा कि जनता से उन्होंने राय मांगी है।
सिसौदिया बोले, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने के कारण उत्तराखंड में लोग परेशान हैं। पलायन, बेरोजगारी बढ़ी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बगावत कर भाजपा में जाने वालों के आप में शामिल होने का विषय उनके सामने नहीं आया है। इसलिए वह इस पर कुछ नहीं कह पाएंगे। इस दौरान कर्नल अजय कोठियाल, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, प्रदेश प्रवक्ता महक सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।

Ad