नैनीताल। नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लाक का गांव है तितोली। कहा जाता है कि सङक सुविधा न होने के कारण लोग इस गांव में रिश्ता करने को भी तैयार नहीं रहते। घने जंगल के बीच से जाकर लोग इस गांव तक पहुंचते है। इतना ही नहीं, हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में 4 अक्टूबर 2016 को सोशल मीडिया पर ‘मेरा उत्तराखंड’ ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था-‘कांग्रेस राज में तितोली गांव में है मनहूसी छाई, सालों से नैनीताल के इस गांव में नहीं बजी शहनाई’।
पांच साल बाद आज नैनीताल के युवा विधायक संजीव आर्य ने क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए इसी ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल साइट्स में डाला। मौका भी खास था, आखिर आज उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य द्वारा इस गांव के लिए सङक बनाने का वायदा पूरा हुआ। विधायक संजीव ने लिखा, अब तितोली गांव में भी आएगी बारात, अब फिर से गांवों में बजेगी शहनाई’।
असल में लंबे समय से लंबित तितोली तक तीन किलोमीटर सङक बनाने के लिए कल उत्तराखंड की सरकार ने एक करोङ चार लाख 40 हजार रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। विधायक संजीव आर्य ने बताया कि इस सङक के लिए उनके पिता और कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने भी गांव के लोगों से वायदा किया था। विधायक संजीव ने कहा कि इस क्षेत्र के लोग बधाई के पात्र है, उनकी सालों की इंतजारी अब पूरी हो रही है। बताया कि शीघ्र ही विभागीय कार्रवाई कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।