रुद्रपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पार्टी जिला कार्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड को विकास में नंबर वन पर लाना उनकी प्राथमिकता है। प्रदेश में बेरोजगारी खत्म करने के लिए उद्योगों के साथ ही उर्जा सेक्टर को मजबूत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज जो भी हूं वह कार्यकर्ताओं के प्यार और बड़ों के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि मुकद्दर में जिसके जो लिखा है उसे कोई नहीं मिटा सकता है। बस निष्ठा और ईमानदारी के साथ सभी को अपना कर्म करना चाहिए। सीएम ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो छोटे से कार्यकर्ता को भी ऊंचाईयों तक पहुंचाती है। भाजपा में एक आम कार्यकर्ता भी बड़े से बड़े सपने को पूरा कर सकता है। पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उस पर खरा उतरने के लिए सभी के सहयोग से कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उत्तराखंड को विकास में नंबर वन पर लाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यहां को रोजगार दिलाने के लिए उद्योग सेक्टर और ऊर्जा सेक्टर को मजबूत किया जायेगा। साथ ही स्वरोजगार के लिए भी अवसर दिये जायेंगे। सरकार चाहती है कि यहां के युवाओं का पलायन रूके और उत्तराखण्ड के युवाओं की क्षमता का पूरा उपयोग उत्तराखण्ड में ही हो। सीएम ने कहा कि सरकारी नौकरी के साथ ही युवाओं को निजी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। सीएम ने कहा कि उनके पास समय कम है फिर भी वह अपनी पूरी ऊर्जा और अपना पूरा फोकस प्रदेश के विकास पर करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी के जिए जोरशोर से जुट जायें। जो भी मतभेद हैं उन्हें समाप्त कर दें। विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डे, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, विधायक काशीपुर हरभजन चीमा, पूर्व सांसद बलराज पासी, वन विकास निगम अध्यक्ष सुरेश परिहार, मेयर उषा चौधरी, भारत भूषण चुघ, विपिन जल्होत्रा, उत्तम दता, विकास शर्मा, हिमांशु शुक्ला, ललित मिगलानी, चंद्रसेन कोली,परमजीत सिंह पम्मा, विवेक सक्सेना, आशीष कुमार,संतोष गुप्ता, नेत्र पाल मौर्य, बबलू सागर,धीरेन्द्र मिश्रा, ललित बिष्ट आदि भाजपाई मौजूद थे।