नगला के लोगोः के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा, मुख्यमंत्री धामी ने किच्छा के खुरपिया में किया 11 करोड की लागत से बनने वाले हाईटेक बस अड्डे का शिलान्यास

ख़बर शेयर करें -

किच्छा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगला में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्हें कानूनी रूप से मदद कर उजडऩे नहीं देने का आश्वासन दिया है। सीएम धामी से नगला के तमाम लोग हाईकोर्ट द्वारा अतिक्रमण मामले में जारी आदेश के संबंध में मिले थे। सीएम ने साफ किया कि सरकार न्यायालय का सम्मान करते हुए नगलावासियों के हित में कानूनी लड़ाई लड़ेंगी।
मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पहले दो दिवसीय दौर के दूसरे दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर, नगला, नारायणपुर, लालपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता होते हुए खटीमा में पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस दौरान सीएम धामी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया। इससे पहले कल पंतनगर में रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह सीएम धामी ने पंतनगर में पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद वो नगला में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें वहां मौजूद लोगों ने नगला में अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश का जिक्र किया तो सीएम ने कहा कि सरकार नगलावासियों को कानूनी रूप से मदद देगी और किसी भी परिवार को उजडऩे नहीं देेगी। जनसभा के बाद वो नगला से नारायणपुर तिराहे पहुंचे जहां स्वतंतत्रता संग्राम सैनानियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद ग्राम लालपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता होते हुए वो अपने गृह नगर खटीमा पहुंचे। इस दौरान पूरे रोड शो के दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता का आभार जताया। खटीमा में उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीदों को नमन किया तथा इसके बाद उन्होंने पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ भेंट की। पूरे कार्यक्रम के दौरान सीएम पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर गदगद हो गए। इस दौरान सितारगंज में सीएम धामी के आगमन का विरोध भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा खुरपिया की खाली पड़ी भूमि में करीब 11 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से हाईटेक बसअड्डा बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज किच्छा में इसका शिलान्यास कर दिया है। हाईटेक बस अड्डे का शिलान्यास करते हुए सीएम धामी ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड का विकास करना है। और विकास की राह में कोई भी रोड़ा नहीं आने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी शिलान्यास किए गए हैं उनका लोकार्पण करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किच्छा विधानसभा में विधायक राजेश शुक्ला के प्रयास से तमाम विकास कार्य किए जा रहे हैं और उन्हीं की मांग पर किच्छा खुरपिया में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए पैसे से हाईटेक बसअड्डे का निर्माण शीघ्र ही शुरू होगा।

Ad