उत्तराखंड राज्य के नव निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका: कर्नल अजय कोठियाल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कनॅल अजय कोठियाल ने कहा है कि युवा देश की धरोहर है। युवाओं के विकास के बिना उत्तराखंड राज्य का नव निर्माण असंभव है। इसलिए केंद्र और राज्य सरकार को युवाओं के रोजगार व पढाई पर ध्यान देना होगा। अभी इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने के बजाय हवाई घोषणाएं की जा रही है।
कनॅल कोठियाल नैनीताल रोड स्थित एक बैंक्वेट में ‘उत्तराखंड नव निर्माण’ के संदर्भ में युवा संवाद कार्यक्रम संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में युवाओं से सीधा संवाद किया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली एवं शिशुपाल रावत सह प्रभारी धरमवीर अवाना, के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं, स्थानीय लोगों, युवाओं एवं महिलाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। युवाओं ने इस कार्यक्रम में कर्नल अजय कोठियाल से उत्तराखंड के विकास को लेकर कई सवाल पूछे और राय भी दी, जिन्हें कर्नल कोठियाल ने बड़ी आत्मीयता के साथ सुना और युवाओं का उत्साहवर्धन भी किया। कर्नल कोठियाल ने युवाओं से अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा की आज युवा प्रदेश की सबसे अमूल्य धरोहर हैं, जिनके बिना राज्य का नवनिर्माण अधूरा है युवा ही देश और प्रदेश की तकदीर हैं, जिन्हें प्रदेश और देश दोनों को संवारना है । कर्नल कोठियाल ने कहा कि उनकी कोशिश है कि राज्य के नवनिर्माण के संकल्प में सभी युवा उनका साथ दें, ताकि इस प्रदेश का कायाकल्प हो सके, उन्हें पूरा विश्वास है कि युवा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। आप नेता समित टिक्कू ने कहा कि उत्तराखंड के नवनिर्माण की नई पटकथा यहां के युवाओं को लिखनी है, यह वह प्रदेश नहीं है जिसके लिए आंदोलनकारियों ने अपनी शहादतें दी थी। इस राज्य की परिकल्पना आज भी अधूरी है। अगर युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तो राज्य का विकास निश्चित है। कार्यक्रम में दीप पांडे, पुष्कर बिष्ट, संतोष कबड़वाल, रक्षित वर्मा, त्रिलोचन जोशी, विनोद तिवारी, रमेश कांडपाल, नरेंद्र, निर्मलाआर्या, मंजु देवी, उमेश राणा, गीता जीना, सुनिल, पंकज, राजकुमार, खीम सिंह बिष्ट, डी एस कोटलिया, श्रीकांत खण्डेलवाल, नायाब, समी, अब्दुल क़ादिर, देवेश, सुरेश जोशी, दीपक पांडे, सागर पांडे, राजवीर सिब्बल, पियूष, योगेश, दीपक मेहरा, अज़हर, फहीम आदि उपस्थित रहे।

Ad