अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने वाले श्री देव सुमन के सिद्धांतों को अपनाना जरूरी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड के नायक श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उत्तराखंड की लोक संस्कृति को समर्पित संस्था आओ खुशियां बांटे द्वारा एम बी इंटर कॉलेज में पौधरोपण कर उन्हें स्मरण किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डीके पंत ने श्रीदेव सुमन का स्मरण करते हुए कहा कि यूँ तो देश का एक बड़ा हिस्सा औपनिवेशिक ब्रिटिश हुकूमत की दमनकारी नीति से त्रस्त था ही, लेकिन देशी रियासतों के नवाबों और राजाओं ने भी जनता पर दमन और शोषण का कहर ढा रखा था। जब युद्ध के बहाने भारत देश की अभावग्रस्त प्रजा को लूटा जा रहा था, ऐसे समय में उत्तराखंड राज्य में जन्म लिया था बालक श्री दत्त ने, जो बाद में श्री देव सुमन के नाम से जाने गए। श्रीदेव सुमन (मूल नाम श्रीदत्त बडोनी) को टिहरी रियासत और अंग्रेजों के अत्याचारों के खिलाफ जनक्रान्ति कर अपने प्राणों का बलिदान करने के लिए याद किया जाता है। आज उन्हीं श्री देवसुमन की पुण्यतिथि है। उनके बलिदान दिवस को उत्तराखंड राज्य में ‘सुमन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। संस्था के अध्यक्ष साकेत अग्रवाल ने कहाँ की संगठन का उद्देश्य हैं कि हम अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए नई युवा पीढ़ी को इसका महत्व बताये और संगठन इस और लगातार प्रयासरत हैं। संस्थापिका नमिता सुयाल ने संगठन के उद्देश्यों को बताया और कहाँ कि सभी सदस्यों के सहयोग से आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य हीरा सिंह बिष्ट, प्रवक्ता विमल कटियार,पुराने विद्यार्थी एसोसिएशन के अध्यक्ष नेत्र बल्लभ जोशी,आओ खुशियाँ बांटे संगठन की सौम्या अग्रवाल,नीतू अग्रवाल,राधा टण्डन,जया जोशी,हिमानी जोशी, भगवती कांडपाल,दीपा मेहरा,पुष्पा, सीमा अग्रवाल,दीपक तिवारी,पवन नेगी,महेश चंद्र आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन रवि दुर्गापाल ने किया।

Ad