अल्मोङा के पनुवानौला केमिकल फैक्टरी में लगी आग, लाखोः की मशीनें व केमिकल जल कर बर्बाद

ख़बर शेयर करें -

अल्मोङा। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे से सटे तोली चंद्रपुर स्थित केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अल्मोड़ा से पहुंची फायर ब्रिगेड तथा जल संस्थान के टैंकरों की मदद से चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अलबत्ता फैक्ट्री की लाखों की मशीनें आग की भेंट चढ़ गई।
पनुवानौला के निकट तोली गांव में ट्राइडेंट केमिकल फैक्ट्री के नाम से केमिकल बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में पेंट तथा पेपर बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल बनाया जाता है। रविवार दोपहर करीब 11.30 बजे जब श्रमिक ऑटोमेटिक मशीनों को चलाने का प्रयास कर रहे थे तभी शार्ट सर्किट से मशीनों ने आग पकड़ ली। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया। घटना के समय फैक्ट्री में मौजूद 5 से 6 श्रमिकों ने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना आपदा कंट्रोल रूम अल्मोड़ा को दी गई। आपदा अधिकारी ने बिना देरी किए फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां तथा जल संस्थान के 5 टैंकरों को घटनास्थल की तरफ रवाना कर दिया। जिला मुख्यालय से पहुंचे दमकल कर्मियों तथा स्थानीय लोगों द्वारा 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अलबत्ता फैक्ट्री पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ चुकी है। फैक्ट्री प्रबंधन ने बताया कि फैक्ट्री में ऑटोमेटिक मशीनें लगी थी जिन से केमिकल बनाया जाता है। लाखों की मशीनें पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ चुकी है। तथा काफी मात्रा में केमिकल थी नष्ट हो गया है। नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। घटनास्थल पर राजस्व उपनिरीक्षक तोली पूनम ,वन क्षेत्राधिकारी जागेश्वर रेंज केवल आनंद पांडे आदि लोग पहुंचे।

Ad