बिजली कमियों की हङताल के चलते शासन ने उत्तराखंड की पांच परियोजनाओं में उत्पादन बंद कराया, राज्य के कई हिस्सों में बिजली गायब

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में बिजली अधिकारी कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद यमुना घाटी की पांचों जल विद्युत परियोजनाओं छिबरों  240 मेगावाट, खोदरी 120 मेगावाट, ढकरानी 33 मेगावाट, ढालीपुर 51 मेगावाट व कुल्हाल 30 मेगावाट की परियोजनाआों को सुरक्षा की दृष्टी से उत्पादन बंद कर दिया है।  टौंस व यमुना नदी पर बनी बैराज से पानी को सीधे यमुन नदी में छोड दिया गया है। इन पांचों परियोजनाओं से प्रतिदिन कुल आठ मीलियन यूनिट बिजली उत्पादित होती है। जिसमें यूजजेवीएनएल उत्तराखंड सरकार को उत्पादन दर पर एक रुपये प्रति यूनिट (रेट टू रेट ) के हिसाब से बेचता है। ङ्क्षसह के चलते राज्य में आज सुबह से ही बिजली सप्लाई बंद हो गई है। देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी और ऊधमसिंह नगर के कई हिस्सों में बिजली बंद है। माना जा रहा है आज कैबिनेट की बैठक में इस मामले को रखा जाएगा।

Ad