कैबिनेट मंत्री यशपाल आयॅ ने कहा भाजपा में ही देश का विकास संभव, पूर्व प्रमुख समेत कई लोग भाजपा में शामिल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लाक की पूवॅ ब्लाक प्रमुख व कांग्रेस की वरिष्ठ नेता भारती बिष्ट समेत दजॅनों लोगों ने कांग्रेस से अलविदा कह बारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। श्रीमती बिष्ट के परिवार का कोटाबाग ब्लाक में खासा प्रभाव रहा है। इस परिवार का लंबे समय तक ब्लाक में प्रमुख के पद पर कब्जा रहा।
पूवॅ प्रमुख भारती बिष्ट के साथ ही
पूर्व क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम प्रधान प्रभा पांडेय, नवीन चंद्र जोशी ,निर्मल अग्रवाल समेत दजॅनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। उत्तराखंड के परिवहन व समाज कल्याण मंत्री यशपाल आयॅ और नैनीताल के विथायक संजीव आयॅ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। कैबिनेट मंत्री यशपाल आयॅ ने कहा कि आज पूरा देश भाजपा और नरेन्द्र मोदी की ओर देख रहा है। जनता को विश्वास है कि भाजपा में ही देश के हित सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार में गरीबों की आवाज सुनी जाती है। विकास कार्यो का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में विकास के काम तेज हुए है। उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी को सम्मान दिया जाएगा। इससे पहले उन्होंने कोटाबाग में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। राजकीय हाईस्कूल डोला में 68 लाख रुपये की लागत से पांच कक्षा कक्षों का उद्घाटन किया।
नैनीताल के विधायक संजीव आयॅ ने पाटीॅ में शामिल लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि अनुभवी लोगों के भाजपा में आने से संगठन को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण मंत्री के मागॅदशॅन में क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है। इस क्षेत्र में हुए विकास कार्यो का जिक्र करते हुए कहा कि फतेहपुर- छड़ा मोटर मार्ग अंतिम चरण में है।अमगड़ी- अमतोला-पातनी सड़क में आठ करोड़ रुपये से डामरीकरण किया गया। पांडेगांव-तलिया मागॅ में शीघ्र डामरीकरण होगा। तीन करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बाधनी तक सड़क बनाने का काम चल रहा है। बांसी हाईस्कूल के लिए 90 लाख रुपये स्वीकृत कराए गए हैं।

Ad