मुख्यमंत्री से मिले विकास भगत, सुशीला तिवारी अस्पताल के ट्रामा सेंटर में डाक्टरों की नियुक्त की रखी मांग

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने की मांग उठाई। कहा कि डा सुशीला तिवारी अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए। इस पर सीएम ने तत्काल कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया।
सीएम को ज्ञापन देने के बाद विकास भगत ने बताया कि डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर स्थापित हो चुका है। इसके लिए पद सृजित नहीं हो सके हैं। जबकि शासन में प्रस्ताव गया है। अगर पद सृजित होने के बाद स्पेशलिस्ट व सुपरस्पेशलिस्ट डाक्टर नियुक्त हो जाते हैं तो कुमाऊं भर के मरीजों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही बच्चों के इलाज के लिए एसएनसीयू (सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में भी बेड की संख्या को बढ़ाने की जरूरत है। इस सुविधा से गरीब परिवारों के बच्चों को इलाज करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट को लेकर भी वन भूमि का अड़ंगा लगा हुआ है। जबकि, इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए बजट भी जारी हो चुका है। पद भी सृजित हो चुके हैं।
काम शुरू होने की उम्मीद है। विकास ने सीएम के समक्ष मांग उठाई कि वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाए तो अस्पताल का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके बाद कैंसर रोगियों को इलाज के लिए दूसरे शहरों को नहीं जाना पड़ेगा। सीएम ने स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े इन मुद्दों पर प्राथमिकता से काम करने के लिए आश्वस्त किया।

Ad