अब भारत के व्यापारी बिना बिना कोरोना रिपोर्ट के चले जाएगें नेपाल

ख़बर शेयर करें -

बनबसा(चम्पावत)। उत्तराखण्ड के बनबसा बॉर्डर से कंचनपुर जिले में प्रवेश करने वाले भारतीय व्यापारियो को नेपाल के कंचनपुर जिला प्रशासन ने बड़ी राहत दी है।अब भारतीय व्यापारी नेपाल बिना कोरोना रिपोर्ट के प्रवेश करेंगे।उन्हें केवल बॉर्डर पर वैक्सिनेशन कार्ड दिखाकर ही प्रवेश मिल जाएगा।
गौरतलब है कोरोना संक्रमण की वजह से नेपाल सीमाएं बंद होने की वजह से कोरोना की मार झेल रहे भारतीय व्यापारियों को अब राहत मिली है।हालांकि कुछ समय पहले अनिवार्य कोरोना रिपोर्ट के आधार पर स्थानीय व्यापारियों को नेपाल जाने की इजाजत मिली थी।लेकिन नेपाल बॉर्डर पर कड़ाई की वजह से व्यापारियों को खासी परेशानी उठानी पड़ती थी।वही भारतीय व्यापारियों को आ रही परेशानियों के मद्देनजर भारत व नेपाल प्रशासन के मध्य बैठक का आयोजन हुआ था।जिसमे भारतीय व्यापारियों ने नेपाल प्रशासन के समक्ष बॉर्डर आवागमन परेशानी का मुद्दा उठाया था।जिस पर नेपाल के कंचनपुर प्रशासन ने भारतीय व्यापारियों को अनिवार्य कोरोना रिपोर्ट की बाध्यता खत्म कर केवल वेक्सिनेशन कार्ड के आधार पर नेपाल में प्रवेश के आदेश जारी कर दिए है।नेपाल प्रशासन के आदेश के बाद भारतीय व्यापारियो को बड़ी राहत मिली है।
नेपाल के सीमान्त जिले कंचनपुर प्रशासन के इस आदेश का बनबसा के वरिष्ठ व्यवसायी व प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल व पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बनबसा भरत भंडारी ने स्वागत किया है।उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से सीमावर्ती व्यापारी आर्थिक परेशानिया झेल रहा था।क्योंकि बनबसा का अधिकतर व्यापार जहां नेपाल पर निर्भर है लेकिन कोरोना की वजह से नेपाल सरकार के बॉर्डर पर कठोर प्रतिबन्धों की वजह से भारतीय व्यापारियो को नेपाल आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही थी।भारतीय व्यापारियो की मांग पर सीमान्त कंचनपुर जिला प्रशासन ने नेपाल आवागमन पर व्यापारियों की कोरोना जांच की बाध्यता समाप्त कर जो टीकाकरण कार्ड की व्यवस्था करी है।उससे बनबसा सहित सीमान्त भारतीय व्यापारियो को राहत मिलेगी।साथ ही नेपाल के साथ अपने व्यापार संचालन में भी उन्हें अब आसानी हो सकेगी।

Ad