रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के केलाखेड़ा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर चुनाव जीते हामिद अली को 3 साल बाद अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी है। जिला अधिकारी रंजना राजगुरु ने उन्हें पद से हटाते हुए उनकी जगह पर बाजपुर के उप जिलाधिकारी को पंचायत का प्रशासक नियुक्त किया है।हामिद अली के तीन बच्चे थे इसके बावजूद उन्होंने छुपाते हुए नामांकन किया। नामांकन के दौरान इनके विपक्ष में लड़ने वाले अकरम खान ने इस पर आपत्ति भी जताई। लेकिन जांच होने की बात को लेकर उन्हें चुनाव लड़ने दिया गया और वह जीत भी गए लेकिन जब यह मामला न्यायालय में पहुंचा तो न्यायालय में हुई सुनवाई और साक्ष्यों के आधार पर यह पाया गया कि 2003 के बाद ही उनके 3 बच्चे हुए हैं ऐसे में वह चुनाव नहीं लड़ सकते। लेकिन इसके बावजूद भी राजनीतिक दबाव के बीच उन्होंने चुनाव लड़ा और अब कुर्सी छोड़नी पड़ी।दो से अधिक संतान होने के मामले में ऊधमसिंह नगर के केलाखेड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष हामिद अली को कोर्ट के आदेश पर उन्हें पद से हटा दिया गया है। बीते दिनों ही कोर्ट ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया है, जिसके बाद शुक्रवार को हामिद अली को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ गई। अब नया अध्यक्ष चुने जाने तक नगर पंचायत में बाजपुर एसडीएम को प्रशासक के तौर पर तैनात कर दिया गया है।