जागेश्वर विधानसभा में सङक निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल ने दिए जांच के आदेश

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा उत्तराखंड के पेयजल मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा है कि राज्य और केंद्र सरकार जनता के हित में योजनाओं शुरू करती है, मगर, जानकारी के अभाव में जरूरतमंद इनका लाभ नहीं उठा पाते। जरूरी है कि पार्टी कार्यकर्ता भी गांव गांव जाकर योजनाओं के संबंध में लोगों को बताए। यहां पहुंचने से पहले भाजपा नेता सुभाष पांडेय के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।
श्री चुफाल की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार लमगड़ा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से 209 शिकायतें/समस्यायें प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायतों में से अधिकांश शिकायतों का प्रभारी मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों के सम्मुख तत्काल निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि शिकायतों को शीघ्र से शीघ्र निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को भी अवगत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर का लाभ दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मिले यह हमारा उद्देश्य है। शिविर में अधिकांश शिकायतें पेयजल, लोक निर्माण विभाग, खाद्य आपूर्ति ,स्वास्थ्य, पीएमजीएसवाई, समाज कल्याण, विद्युत आदि विभागों से संबंधित रही। शिविर में ग्रामसभा लमकोट व द्युलीधोनी की पेयजल दिक्कत के संबंध में मंत्री द्वारा अधिकारियों को तत्काल टेंडर जारी करते हुए पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ग्राम सभा नाटाडोल में ठेकेदार द्वारा बारात घर बनाए जाने के उपरांत भुगतान नहीं होने की शिकायत पर उन्होंने डीपीआरओ को तत्काल भ्रमण करते हुए भुगतान करने के निर्देश दिये। ग्राम गौना में पीएम आवास योजना के अंतर्गत कई लाभार्थियों के नाम आवास सूची में नाम न होने पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को स्वयं ग्राम में जाकर पात्र लोगों की सूची बनाने के निर्देश दिए।
शिविर में बलाना ग्राम में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क बनाए जाने के उपरांत मुआवजा न दिए जाने की शिकायत पर उन्होंने 15 दिन के भीतर निरीक्षण करते हुए मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिए। मंत्री द्वारा लोगों की शिकायत पर पेयजल लाइन को दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मंत्री द्वारा डोल ग्राम में पेयजल लाईन को इस वर्ष के अंत तक प्रारंभ करने के निर्देश दिए वही ग्राम पंचायत डियूली में विद्युत लाइन व पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। शिविर में कई स्थानों से राशन कार्ड ऑनलाइन ना होने पर उन्होंने अभियान के रूप में राशन ऑनलाइन करने के निर्देश पूर्ति अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को दिए।कपिलेश्वर-बानड़ीदेवी पंपिंग परियोजना में आए दिन पेयजल व्यवस्था ठीक न होने की शिकायत पर उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निरीक्षण कर लाइन ठीक करने के निर्देश दिए। इस दौरान नाटाडोल में भी पेयजल समस्या को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए। ग्रामीणों द्वारा बंदरों की समस्या के संबंध में उन्होंने अवगत कराया गया। जिस पर उन्होंने कहा कि बंदरों का बंध्याकरण किया जा रहा है जिससे जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जाएगी। पीएमजीएसवाई की विभिन्न सड़कों में गुणवत्ता ठीक ना होने पर प्रभारी मंत्री द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को सड़कों की जांच कराने के निर्देश दिए जिनमें ध्याडी-भनोली मोटर मार्ग, खेती-बजेली, नगरखान-सिरोनिया, मेरगांव-मोतियापाथर आदि है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़कों के सुधारीकरण व डामरीकरण के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगड़वाल द्वारा सीएचसी लमगड़ा में टेक्नीशियन वह अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने का अनुरोध मंत्री से किया गया जिस पर उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस शिविर में प्रभारी मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत ब्लॉक के 21 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र दिए गए। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को प्रथम किस्त तत्काल जारी कर दी गई है।
बहुउद्देशीय शिविर में कई विभागों के स्टाल लगाए गए जिसमें लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 विकलांग प्रमाण पत्र बनाए गए जिनमें 10 मानसिक विकलांग प्रमाण पत्र भी बनाए गए, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 120 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व दवाईयां वितरित की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा 21 लाभार्थियों को सहायक उपकरण दिए गए जिनमें बैशाखी, लाठी, कान की मशीन, चश्मा, बेल्ट आदि दी गई। वहीं बाल विकास विभाग की महालक्ष्मी योजना के अन्तर्गत 02 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट वितरित की गई। कृषि, उद्यान विभाग द्वारा कृषि यंत्र, बीज वितरित किए गए। शिविर में कई लोगों के आधार कार्ड भी बनाए गए।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण एक निश्चित अवधि में करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंत्री को आश्वस्त किया कि जो निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं उनका अनुपालन अधिकारियों से सुनिश्चित करवाया जाएगा।
अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन मेहरा, विधायक प्रतिनिधि जागेश्वर दीवान सतवाल, सुभाष पाण्डे, संजय लाल, बालम, दीपक पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, परियोजना निदेशक शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, उपजिलाधिकारी मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक मातबर सिहं रावत, खण्ड विकास अधिकारी ललित कुमार महावर, मुख्य उद्यान अधिकारी टी0एन0 पाण्डेय, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, तहसीलदार कुलदीप पाण्डे, समाज कल्याण अधिकारी राजीव नयन तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 राजीव चन्द्रा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Ad