अब उत्तराखंड के हर जिले से जुटाई जा रही है आक्सीजन की कमी से मरने वाले कोरोना मरीजों की संख्या

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जानकारी जुटाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों से ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का अस्पताल वार ब्योरा देने को कहा गया है। केंद्र सरकार ने संसद में कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में ऑक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। संसद में दिए गए इस बयान पर हंगामा मच गया था और विपक्षी दल केंद्र सरकार पर आंकड़े छिपाने का आरोप लगा रहे हैं। इसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत की जानकारी देने को कहा था।
राज्य के पास इस संदर्भ में पहले से कोई डेटा न होने पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र लिखकर ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौतों की जानकारी देने को कहा है। सभी सीएमओ को अस्पतालों से जानकारी जुटाकर यह ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा गया है। निदेशक स्वास्थ्य डॉ एसके गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिलों से जानकारी मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर कितने लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है।

Ad