अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत  के गिरीश सकलानी ब्लॉक डोईवाला संयोजक मनोनीत

ख़बर शेयर करें -

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत  के गिरीश सकलानी ब्लॉक डोईवाला संयोजक मनोनीत

ऋषिकेश देहरादून | अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संयोजक का मनोनयन किया गया। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश शर्मा ने एक दिवसीय प्रवास पर ऋषिकेश मैं कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रांतीय कार्यवाह श्री दिनेश प्रसाद सेमवाल जी की सहमति से श्री गिरीश सकलानी जी को ब्लॉक डोईवाला का संयोजक मनोनीत किया है ,

प्रांतीय अध्यक्ष राजेश शर्मा ने ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश सकलानी जी को ऋषिकेश व डोईवाला तहसील और नगर अध्यक्ष शीघ्र कार्यकारिणी का गठन करने के निर्देश दिए।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कीअखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की स्थापना 1974 में पुणे में हुई। इस संगठन का मूल उद्देश्य ग्राहक को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं उसे उचित मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता, सही नाप , विक्रय के बाद सेवा एवं अच्छा व्यवहार दिलवाना है। इस संगठन की सबसे बड़ी उपलब्धि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, लागू करवाना है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सह सचिव कमल गुप्ता ने कहा की तीन दशक पुराने उपभोक्ता संरक्षण कानून, 1986 को बदल दिया गया है. इसकी जगह उपभोक्ता संरक्षण कानून, 2019 ने ली है. नए कानून में उपभोक्ताओं के हित में कई कदम उठाए गए हैं. पुराने नियमों की खामियां दूर की गई हैं.
नए कानून की कुछ खूबियों में सेंट्रल रेगुलेटर का गठन, भ्रामक विज्ञापनों पर भारी पेनाल्टी और ई-कॉमर्स फर्मों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बेचने वाली कंपनियों के लिए सख्‍त दिशानिर्देश शामिल हैं.
उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत विगत 45 वर्षो से शोषण मुक्त समाज का संकल्प लेकर कार्य कर रहा है। बैठक में ग्राहकों को अधिकारों, आरटीआई कानूनी, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम आदि की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यवाह श्री दिनेश प्रसाद सेमवाल, अमित वत्स एडवाेकेट , राजीव चौधरी, दिनेश अग्रवाल एडवाेकेट, हरिशंकर सैनी एडवाेकेट आदि उपस्थित थे

Ad