कालाढूंगी के बैलपड़ाव व मल्ला बंदरजुङा में बरसाती नाले से हो रहे नुकसान से बचाव को बनेगी सरक्षा दीवार, विधायक प्रतिनिधि विकास ने किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कालाढूंगी क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि व भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विकास भगत ने बैलपड़ाव के मल्ला बन्दरजुडा का बरसाती नाले से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल से उन्होंने यहां के कहर बरपाने वाले बरसाती झमलुवा नाले से सुरक्षा कार्य करवाने को कहा। उप जिलाधिकारी से सिंचाई विभाग से बचाव कार्य के लिए सुरक्षा दीवार बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को घर और खेत दोनो का ध्यान रखा जाएगा।
विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने बताया की गत दिवस झमलुवा नाले में बरसात की वजह से तेज पानी का प्रवाह हुआ जिस से कृषि भूमि का कटाव हुआ और खेती को नुकसान पहुचाया।
और मालवा लोगों के घरों के आस पास आ गया। उसके बाद विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने तत्काल जिला अधिकारी धीराज गर्ब्याल से हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में मुलाकात कर मालवा हटाने के कार्य को करवाने के सिंचाई विभाग को निर्देशित करने का अनुरोध किया।
जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल को तत्काल कार्यवाही करने को कहा। विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने उप जिला अधिकारी गौरव चटवाल को कहा की सिंचाई विभाग को निर्देशित कर सुरक्षा दीवार बनाने के लिए मौके का मुआयना कारवना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र बोहरा ,खीम सिंह ,आंनद सिंह ,जानकी पंत ,मोहन गिरी गोस्वामी ,ब्रज मोहन आर्य ,हरीश मियांन ,कुबेर सिंह ,गौरव जोशी समेत ग्रमीण उपस्थित रहे।

Ad