चमोली। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक सतुण गांव में पत्नी की आत्महत्या और पति के नदी मे छलांग लगाने का मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने अपने घर पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे आहत युवक ने जोशीमठ में मारवाड़ी पुलिया से अलकनंदा नदी में कूदकर जान दे दी। मामले में जोशीमठ पुलिस और राजस्व विभाग की ओर से जांच की जा रही है। इस घटना के बाद गांव में मातम है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार को चतुर गांव निवासी विनोद नेगी की 22 वर्षीय पत्नी प्रीति ने घर के कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के घर पर पहुंचने पर घटना की जानकारी जोशीमठ जेपी जल विद्युत परियोजना में कार्य कर रहे उसके पति विनोद कुमार पुत्र मंगल सिंह को दी। घटना से आहत उसने बदरीनाथ हाईवे के पास जोशीमठ के मारवाड़ी पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। युवक को नदी में कूद मारते देख मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना जोशीमठ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना जोशीमठ और एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची लेकिन अत्यधिक तेज बहाव के चलते पानी गाद युक्त होने से युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया घटना में पुलिस और एसडीआरएफ की ओर से युवक की अलकनंदा नदी पर खोज अभी भी जारी है।
बताया जाता है कि विनोद और प्रीति कि 10 माह पूर्व शादी हुई थी। मृतक के माता-पिता का पूर्व में में निधन हो गया था। बहनों की शादी हो चुकी है। राजस्व निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मृतका के मायके सूचना दे दी गई है वहीं राजस्व की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।