कात्यायनी फाउंडेशन का जागरूकता अभियान: कोरोना का संक्रमण कम हुआ है खत्म नहीं, मास्क का उपयोग जरूरी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कात्यायनी फाउंडेशन की प्रमुख आशा शुक्ला ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है, मगर, लोग बेफ्रिक होकर बिना मास्क के निकल रहे हैं। मास्क वूमेन आशा शुक्ला का कहना है कि अभी भी कोरोना नहीं गया है। ऐसे समय का मास्क और सामाजिक दूरी का पालन किया जाना जरूरी है।
हल्द्वानी के कई हिस्सों में लोगों को जागरूक करने के लिए टीम के साथ निकली आशा शुक्ला ने कहा कि बाजार में घूमने के बजाए लोंगो को भीङ में जाने से बचना चाहिए। पिछले वर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि 2020 में अगस्त महीने में हुई लापरवाही का असर तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण के रुप में दिखाई दिया।
फाउंडेशन प्रमुख ने लोगों से कहा कि जरूरी काम होने पर ही भीङ भीङ में जाए। मास्क और सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें। स्कूल खोलने पर भी सरकार से फिर से विचार करने को कहा। स्पष्ट किया कि विदेशी में कई स्थानों पर स्कूल खोले गए। संक्रमण बढने के बाद ब॔द करने पङे। कहा कि स्कूल के बच्चों को टीका लग जाने के बाद ही स्कूल भेजने की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने जागरूकता अभियान के दौरान स्कूल जाने वाले बच्चों को मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए समझाने को कहा। साथ ही उन्हें सेनेटाइजर साथ में रखने का सुझाव दिया।

Ad