आखिर स्वीकृत हो गए 20 करोङ रूपए, अब बाजपुर से बैलपड़ाव सङक की सुधर जाएगी हालत, कैबिनेट मंत्री भगत ने गडकरी के सामने उठाया मामला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल मंडल मुख्यालय समेत पयॅटन स्थल जिम कॉर्बेट पाकॅ रामनगर के लिए बाजपुर से बैलपङाव तक बनाए गए मार्ग की हालत अब सुधरने वाली है। केंद्रीय सङक अवस्थापना निधि से सङक के साथ किलोमीटर लंबे हिस्से की ठीक करने के लिए 20 करोङो रुपये की धनराशि को स्वीकृति दे दी है। इस मार्ग के ठीक हो जाने से लगभग दो दजॅन गांवों के लोगों को भी राहत मिलेगी।
ऊधमसिंह नगर के बाजपुर से केशोवाला होते हुए बैलपङाव तक मोटर मार्ग का निर्माण किया गया था। इस मार्ग से खनन वाहनों के अधिक चलने के कारण सङक में बङे-बजे गड्ढे हो गए। इसके लिए शहरी विकास व आवास मंत्री बंशीधर भगत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया। इस संबंध में वह केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मिले। इस बीच केंद्र और राज्य सरकारों ने इस समस्या को गंभीरता से लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सङक के नव निर्माण के लिए 20 करोङो रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की है।
शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के प्रतिनिधि विकास भगत ने जानकारी देते हुए बताता की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और स्थानीय विधायक बंशीधर भगत के प्रयासों से केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से कालाढूंगी विधान सभा के बैलपड़ाव-सरदारनगर -बाजपुर -केशोवाला-कालाढूंगी राज्य मार्ग संख्या 61 को स्वीकृति मिल चुकी है। बैलपड़ाव से बन्नाखेड़ा मोटर मार्ग हेतु सरकार ने 20 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिये है। जिसके तहत बैलपड़ाव से बन्नाखेड़ा के बीच बुरी तरह क्षतिग्रस्त सात किलोमीटर बनाया जाएगा। विकास ने बताया की साथ ही राज्य मार्ग संख्या 5 हल्द्वानी (देवलचोड़) मटकोटा दिनेशपुर गदरपुर मार्ग चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा जिसकी लागत 58 करोड़ होगी जो 21 किलोमीटर का कार्य है।
विकास ने बताया की बैलपड़ाव बन्नाखेड़ा मार्ग के लिए विधायक व कैबिनेट मंत्री श्री भगत लंबे समय से प्रयास कर रहे थे।कोविड महामारी के चलते इस कार्य मे विलंब हुआ। अब मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के प्रयासों से इस मार्ग को स्वीकृति मिल गई है।

Ad