अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश शर्मा ने सफाई व्यवस्था एवं सौंदर्यकरण की जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार को पत्र सौंपकर मांग की

ख़बर शेयर करें -

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश शर्मा ने सफाई व्यवस्था एवं सौंदर्यकरण की जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार को पत्र सौंपकर मांग की

देहरादून , अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश शर्मा ने राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स के अंदर और बाहर सफाई व्यवस्था एवं सौंदर्यकरण की जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार को पत्र सौंपकर मांग की है।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि जिलाधिकारी देहरादून द्वारा विगत सप्ताह राजीव गांधी कॉन्प्लेक्स का निरीक्षण किया गया था इसके बावजूद यहां सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया है , इस कॉन्प्लेक्स में विगत कई वर्षों से गंदगी एवं अनियमितताएं व्याप्त हैं , कॉम्पलेक्स के एक हिस्से पर तो कूड़ा बीनने वाले लोग का अड्डा बन चुका है। हाल यह है कि पूरे परिसर की पार्किंग से लेकर सीढ़ियों तक में गंदगी व्याप्त है। कॉम्पलेक्स की क्यारियों में कूड़ा भरा हुआ है।
जिलाधिकारी को सौंपा गए पत्र में कहा गया है कि राजीव गांधी कंपलेक्स परिसर मैं विगत कई वर्षों से पार्किंग वाहन का ठेका एम0डी0डी0ए द्वारा देकर लाखों रुपए की धनराशि एकत्र की जा रही है और इस धनराशि का उपयोग कॉन्प्लेक्स की मरम्मत एवं साफ सफाई हेतु किया जाना था, परंतु एम0डी0डीए द्वारा इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त नगर निगम के सुपरवाइजर द्वारा नियुक्त सफाई कर्मचारी प्रति दुकान से कूड़ा निस्तारण के लिए शुल्क वसूलते हैं और कॉन्प्लेक्स स्थित प्रथम तल में पुरुष एवं महिला शौचालय बंद पड़े हैं, साथ ही उनमे कचरा भरा है, जबकि कॉन्प्लेक्स परिसर में सदर तहसील ,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति कार्यालय, उपभोक्ता फोरम का कार्यालय, आवास विकास विभाग का कार्यालय आदि स्थित है ,इसमें सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है ,गंदगी व्याप्त होने के कारण करोना आपदा काल में संक्रमण बढ़ने तथा कूड़ा एवं पानी एकत्र होने के कारण डेंगू व मलेरिया आदि बीमारी फैलने का भय बना हुआ है,
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रदेश सचिव कमल गुप्ता ने बताया कि तहसील सदर, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जिला उपभोक्ता फोरम, विधिक बाट एवं माप कार्यालय, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा), उत्तराखंड रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा)जैसे जनता से जुड़े कार्यालयों समेत सात सरकारी कार्यालय संचालित हो रहे हैं। साथ ही 132 दुकानें विभिन्न व्यापारियों को आवंटित की गई थी, इसके बावजूद इसके यहां अव्यवस्थाए फैली है। वर्ष 2013-14 में इस कॉम्पलेक्स का निर्माण एमडीडीए ने किया था। हालांकि, एमडीडीए की भूमिका सिर्फ कॉम्पलेक्स निर्माण की ही थी। इसके बाद यहां पर बनी दुकानों को व्यापारियों को आवंटित की गईं, साथ ही तमाम सरकारी कार्यालयों को भी जगह दी गई। लेकिन इसके बाद से कॉम्पलेक्स के रख-रखाव और संचालन को लेकर जिम्मेदारी तय नहीं हो सकी है। इसी का नतीजा है कि कॉम्पलेक्स में न तो सफाई की कोई व्यवस्था है न ही रख-रखाव के लिए। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा है कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत आंदोलन करेगी,

Ad