रैली के बहाने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी: केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के स्वागत में आशीर्वाद रैली कल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट क 18 अगस्त को हल्द्वानी पहुंचगें। भाजपा कार्यकर्ता आशीर्वाद यात्रा के रुप में उनका स्वागत करेंगे। यह यात्रा जहां श्री भट्ट के मंत्री बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी आने पर स्वागत समारोह होगा, वहीं विधानसभा चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों का शक्ति परीक्षण भी होगा।
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट की अध्यक्षता आज आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही कल होने वाले रक्षा एव पर्यटक राज्य केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के स्वागत कार्यक्रम की लक्ष्मी बैंकट हॉल ब्लॉक में तैयारी के संबंधमें बैठक हुई। जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने यात्रा प्रारंभ होने से समापन होने तक के विषय मे जानकारी दी। यात्रा एनके. धर्म काटा बरेली रोड से प्रारंभ होगी। यात्रा में महिला मोर्चा, युवा मोर्चा दो पहियाँ वाहन के द्वारा सैकड़ों की संख्या के साथ काफिला के माध्यम से साथ चलेंगी ।पारम्परिक छोलिया नृत्य ढोल नगाड़े पुष्प वर्षा से स्वागत होगा। कालाढूंगी चौराहा कालू शिद्ध बाबा मंदिर में मंत्री अजय भट्ट पूजा अर्चना करेंगे। उनका जगह जगह स्थानीय जनता एवं अन्य कई संगठनों द्वारा यात्रा मार्ग में स्वागत होगा । शहर में रक्षा एवं पर्यटक केंद्रीय राज्य मंत्री के आगमन का भारी उत्साह है मार्ग पर स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत गेट बने हुए हैं। लष्मी बैंकट हाल में मंत्री श्री भट्ट का स्वागत कार्यक्रम सम्पन होगा।
बैठक में रैली संयोजक चंदन बिष्ट
सह संयोजक प्रताप बोरा, महामंत्री कमलनयन जोशी, प्रदीप जनोटी, मंडल अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, देवी दयाल उपाध्याय, राजेंद्र अग्रवाल, संजय दुम्का, महिला मोर्चा के अध्यक्ष गीता जोशी, युवा मोर्चा अध्यक कनिष्क धींगरा, मंडल महामंत्री हरिमोहन अरोरा, प्रताप रैकवाल मधुकर श्रोतीय, रंजन बृगली हिमांशु मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Ad
Ad