नैनीताल। नैनीताल जिले के भीमताल विकास खंड के अंतर्गत ग्राम हैड़ियागांव में 60 नाली भूमि पर विशाल बहुउद्देश्यीय उपवन की स्थापना की जाएगी। ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने बुधवार को विकास खंड मुख्यालय में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह बहुउद्देश्यीय उपवन उत्तराखंड में अपनी तरह का अनूठा और मिसाल स्वरूप होगा। इससे भीमताल विकास खंड को एक नई पहचान मिलेगी एवं यह स्थानीय लोगों को आत्म निर्भर बनाने में भी बड़ी भूमिका निभाएगा। इस दौरान डा. बिष्ट ने मनरेगा योजना के तहत विकास खंड में हो रहे कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की और योजनाओं के माध्यम से विकास योजनाओं को दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से कार्यों को आम जनमानस तक पहुंचाने और धरातल पर जाकर कार्यों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी दिनेश दिगारी, डा. दीपा लालवानी, डा. ममता जोशी, कमल जोशी, मुकेश पलड़िया, कृष्ण राघव, नवीन क्वीरा सहित अन्य अनेक लोग मौजूद रहे।