हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ ने कांग्रेस की भीङ लाकर समर्थन में नारेबाजी करने वालों को सचेत कर दिया है। कहा है कि अब ह समय चला गया जब भीड़ दिखाकर चुनाव के टिकट की दावेदारी की जाती थी। अब टिकट देने की परंपरा में बदलाव हो रहा है। टिकट उसे मिलेगा जो बूथों तक मजबूत पकड़ रखने वाला होगा।
श्री बेहद ने कहा कि जो भी टिकट के लिए दावेदारी करेगा, उसे प्रत्येक बूथ से 15-15 कार्यकर्ताओं के नाम, उनके फोन नंबर और उनकी वोटर आईडी के साथ पूरे विधानसभा की लिस्ट बनाकर देनी होगी।
एक वेडिंग प्वाइंट में तिलकराज बेहड़ ने कहा कि चुनाव कुछ महीने ही बचे हैं। जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ रखने वाले को ही मैदान में उतारा जाएगा। बूथ अध्यक्षों और बूथ कार्यकारिणी के साथ बैठक की जाएगी। टिकट के दावेदारों को लेकर बूथ अध्यक्षों की मंशा जानने के बाद ही टिकट का फैसला प्रदेश और केंद्रीय समिति लेगी। बेहड़ ने कहा कि टिकट के लिए जोर आजमाइश और भीड़ जुटाने से बेहतर जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है।