पिथौरागढ। पिथौरागढ के भाटकोट क्षेत्र में एक प्राइवेट अस्पताल में कैंटीन चलाने वाले युवक की हत्या के मामले में परिजनों के आक्रोश व आंदोलन के बाद पुलिस ने आखिरकार मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। भाटकोट क्षेत्र में 23 अगस्त को सुमित सिंह उर्फ सोनू का शव कमरे में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। युवक के हाथ के साथ ही शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान थे। परिजनों का कहना था कि युवक की हत्या उसकी पत्नी ने ही की है। इस मामले में कार्रवाई को लेकर शव को सड़क पर रखकर कोतवाली के बाहर परिजनों व ग्रामीणों ने 24को जोरदार प्रदर्शन किया था।जन दबाव के बाद मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी पत्नी मनीषा के खिलाफ उसी दिन भादवि की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया। विवेचना के दौरान पूछताछ और सीसीटीवी के आधार पर प्रभारी कोतवाल प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। टीम में राखी आर्या, मंजू धामी शामिल