गोशाला के लिए जमीन दान में देने के बाद मुकरा उद्योगपति, साध्वी प्राची ने कहा ले लूंगी जल सभाधि

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी यशपाल तोमर पर करोङो रुपए की जमीन होने का आरोप लगाने वाले उद्योगपति पर अब साध्वी प्राची ने निशाना साधा है। हरिद्वार के कनखल निवासी उद्योगपति तोष कुमार जैन ने एक सप्ताह पहले परिवार सहित मीडिया के सामने आकर जान का खतरा जताते हुए बागपत निवासी यशपाल तोमर पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था। तोष का कहना था कि यशपाल तोमर ने हथियार बंद बदमाशों के साथ उसके घर में घुस कर जान से मारने की धमकी दी है। करोड़ों की जमीन से जुड़ा मामला होने के चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में साध्वी प्राची ने उद्योगपति पर कई आरोप लगाए हैं।
साध्वी प्राची ने आज हरिद्वार प्रेस क्लब में इस मामले में पत्रकार वार्ता की। बताया कि उद्योगपति ने उन्हें खुद गोशाला के लिए जमीन दान की थी। बताया कि जैन ने खुद यशपाल तोमर को फोन कर अपने घर बुलाया था। उन्होंने तोष जैन और यशपाल तोमर की बातचीत के ऑडियो भी मीडिया को उपलब्ध कराए। उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए साध्वी ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं होती है तो वह जल समाधि ले लेगी।

Ad