भीमताल विधानसभा के लक्ष्मीखान से तल्ला रामगढ़-नथुवाखान मोटर मार्ग पर चार करोड़ रुपए से डामरीकरण, विधायक ने किया लोकार्पण

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने 3 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से लक्ष्मीखान से तल्ला रामगढ़-नथुवाखान तक 19 किमी मोटर मार्ग पर हो रहे डामरीकरण कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि डामरीकरण में गुणवत्ता से कतई समझौता नहीं होगा। भीमताल विधानसभा क्षेत्र में ही लापरवाही बरतने वाले कई अफसरों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने हाल ही में बड़ी कार्रवाई की है।

भीमताल विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ ब्लॉक के लक्ष्मीखान से तल्ला रामगढ़- नथुवाखान मोटर मार्ग लम्बे समय से खराब था। मोटर में कई जगह गड्ढे बने थे। दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी। क्षेत्र के लोगों को अपना उत्पादन मंडी लाने तक ले जाने में काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता था। ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने की मांग की। विधायक राम सिंह कैड़ा ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए लक्ष्मीखान से तल्लारामगढ़- नथुवाखान 19 किमी मोटर मार्ग पर डामरीकरण कार्य के लिए 3 करोड़ 94 लाख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से शासन स्वीकृत कराकर डामरीकरण का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आज लोकार्पण किया। ग्रामीणों ने विधायक कैड़ा का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया। इस दौरान दौरान मंडल अध्यक्ष अंकित पाण्डेय, कमलेश बिष्ट, मोहन बिष्ट, राकेश मेहता लक्ष्मण मेवाड़ी सहित आदि लोग मौजूद रहे!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad