कांग्रेस की परिवर्तन रैली में पिस्टल लहराना पङा महंगा, एक युवक गिरफ्तार, भाई की तलाश

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान ऊधमसिंह नगर के गदरपुर में अति उत्साह में पिस्टल लहराता युवक को भारी पङी गया। कुमाऊँ के नए पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरङे तक यह वीडियो पहुंच गया। डीआइजी ने गदरपुर के थानाध्यक्ष सतीश कापङी से मामले की जांच करने को कहा। जांच में पाया गया कि सोमवार को कांग्रेस की तीन दिवसीय परिवर्तन यात्रा का आखरी दिन था। दोपहर में रैली गदरपुर पहुंची हुई थी। रैली के दौरान एक युवक पिस्टल लेकर कार के ऊपर बैठा हुआ था। रैली में उसने पिस्टल भी लहराया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गदरपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो कार के ऊपर पिस्टल के साथ बैठा युवक चकरपुर, बाजपुर निवासी फहीम उर्फ समर पुत्र कादिर के रूप में पहचान हुई। जिसके बाद बुधवार को गदरपुर पुलिस ने मुद्रा फाइनेंस बाजपुर से उसे पकड़ लिया। उसके पास से पिस्टल भी बरामद हुई।
थानाध्यक्ष सतीश चंद कापड़ी ने बताया की पूछताछ में आरोपित फहीम ने बताया कि बरामद शस्त्र उसके भाई अब्दुल अहमद के नाम दर्ज है। इस पर पुलिस ने दोनों भाई फहीम और अब्दुल अहमद के विरुद्ध आर्म्स एक्ट धारा 29/ 30 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया  है। थानाध्यक्ष सतीश कापड़ी ने बताया कि फरार आरोपित अब्दुल अहमद को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad
Ad