*श्री गणेश महोत्सव: 100 परिवारों ने 56 व्यंजन बनाकर गणेश जी को लगाया छप्पन भोग*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वैश्य महासभा हल्द्वानी द्वारा श्री राम मंदिर में आयोजित श्री गणेश महोत्सव में भव्य छप्पन भोग अर्पित किया गया। गणेश महोत्सव छप्पन भोग में वैश्य महासभा के लगभग 100 परिवारों के द्वारा 56 प्रकार से अधिक के भोग श्री गणेश जी को लगाए गए। सामाजिक एकता का प्रदर्शन करते हुए अपने आप में अनूठा कार्यक्रम रहा।
श्री साॅंई परिवार म्यूजिकल ग्रुप (विवेक शर्मा जी व टीम) द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी गई। साथ ही फूलों की भव्य होली खेली गयी। आज हवन पूजन व भंडारे के पश्चात श्री गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया किया जाएगा। गणेश महोत्सव में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, महापौर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, महामंत्री विनीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भवानी शंकर नीरज, नीरज प्रभात गर्ग, विनय लाहोटी, दिनेश लहरिया, हीरालाल साहू, सीमा देवल, कुसुमलता केसरवानी, भुवनेश गुप्ता , सुरेश केसरवानी, भुवनेश गुप्ता, रजत माहेश्वरी, अतुल जायसवाल, पंकज अग्रवाल, कपिल अग्रहरि, गौरव गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, निशुल अग्रवाल, उमेश गुप्ता, विनोद जायसवाल, मधुर गुप्ता, शुभम वार्ष्णेय, लव मित्तल, यश गुप्ता, अनुज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Ad