*जुआघर में पुलिस की दबिश, दीवार फांद कर भागे जुआरी, तीन गिरफ्तार*

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। रम्पुरा पुलिस ने कल रात खेड़ा कालोनी में एक मकान में चल रहा जुआरियों की गिरफ्तारी को दबिश दी। पुलिस की कार्रवाई के दौरान वहां भगदड़ मच गई। तीन जुआरी पुलिस ने दबोच लिये। जब कि कई जुआरी दीवार फांद कर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने मौके से हजारों नगदी समेत कई बाइक बरामद की। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई की। कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही।
रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी अनिल जोशी को खेड़ा कालोनी में एक मकान में जुआ होने की सूचना मिली। सूचना पर वह पुलिस कर्मियों के साथ बताये गये मकान की घेराबंदी कर कर ली और मकान के अंदर घुसते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने तीन जुआरी दबोच लिये। जब कि कई भाग गए। पुलिस ने मौके से नगदी वह तास के पत्ते बरामद किए। चौकी प्रभारी के मुताबिक पकड़े गए जुआरियों ने अपने नाम मोइन अली पुत्र भूरा, फरमान पुत्र घसीटा निवासी बिलासपुर रामपुर तथा उसी थाने के गांव टांडा हुरमत नगर निवासी इकराम पुत्र मोहम्मद नवी बताया। उन्होंने बताया कि जिस मकान में जुआ हो रहा था मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मौके से बरामद बाईके सीज कर दी गई। पुलिस तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। टीम में अमित जोशी, प्र काश बिष्ट आदि शामिल रहे। उधर सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि मकान मालिक के साथ ही जुआ खिला रहा उसके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।

Ad
Ad